Recents in Beach

UP B.ED JEE 2021, यूपी संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा , लेटेस्ट अपडेट

यूपी संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजक लखनऊ विश्वविद्यालय जल्द ही UP B.ED Entrance exams 2021 की परीक्षा की घोषणा कर सकता है अर्थात अभ्यर्थियों के लिए ये एक प्रकार की खुसखबरी है की Entrance exam की तिथि जल्द ही घोषित हो सकती है.


                                   

Hindi Ji : उत्तर प्रदेश में संयुक्त पबीएड प्रवेश परीक्षा (UP B.ED 2021) की तिथि जल्द ही घोषित हो सकती है. यूपी बीएड जेईई २०२१ में आवेदन करने वाले सभी छात्र एवं छात्राएं परीक्षा की तिथि का बेहद इन्तजार कर रहे है. इस विषय में काफी चिंतित होकर उनके मन में जिज्ञाशा है की UP B.ED Exam date 2021 की सूचना कब आयेगी या यूपी बीएड २०२१ का कोई नोटिफिकेशन कब आएगा तो अब इन्तजार खत्म होने वाला है. सभी छात्र और अधिक जानकारी के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.lkouniv.ac.in/ पर सम्पूर्ण जानकारी क्र सकते है. दरअशल कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी होने के पस्चात ऐसी उम्मीद की जा रही है की लखनऊ विश्वविद्यालय में जल्द ही क्रियाकलाप एवं सभी कामकाज सामान्य रूप से सुरु होंगे जिससे अब परीक्षाओं के जल्द ही आयोजन होने की संभावनाएं जताई जा रही है एवं परीक्षा की तिथि शीघ्र ही सुनिश्चित होगी. 

जबतक अभ्यर्थी को इन्तजार करना पद रहा है तब तक आप सभी अपनी तैयारी को और भी बेहतर बना सकते हैं . जैसा की अवगत है की यह प्रवेश परीक्षा २००० से ज्यादा कॉलेजों में एवं २.५ लाख से अधिक सीटों पर एडमिशन के लिए आयोजित होनी है. 

क्या परीक्षा में होगी नेगेटिव मार्किंग ?

UP B.ED  2021 परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुशार पहले प्रश्न पत्र में सामान्य ज्ञान और भाषा ( हिंदी या अंग्रेजी ) की परीक्षा होगी. अभ्यर्थी की हिंदी एवं अंग्रेजी में एक भाषा चुन्नी होगी , जबकि दूसरे प्रश्न पत्र सामान्य अभिरुचि परिक्षण और विषय योग्यता ( कला / विज्ञानं / कृषि / वाणिज्य ) से  प्रश्न पूंछे जायेंगे दुसरे खंड में अभ्यर्थी को अपने जी विषय वर्ग के ही प्रश्न हल करने होंगे परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी यदि आप गलत जवाब देते है तो सही अंक में से एक तिहाई अंक काट लिए जायेंगे .

पेपर -1 

पहले प्रश्न पत्र में समान्य ज्ञान अनिवार्य होगा इसमें इतिहास, खेल, राजनीति, भूगोल, जनरल साइंस, करंट अफेयर्स, राज्य की कला आदि से सम्बंधित प्रश्न पूंछे जायेंगे.
अंग्रेजी -    रीडिंग कोम्प्रिहेसन , टेन्स में गलती, शब्दावली, खली स्थान, पर्यायवाची / विलोम , शब्दावली वाक्यों में                    सुधार आदि. 
हिंदी -     हिंदी व्याकरण, उपसर्ग, प्रत्यय, गधांश, संधि, समास, पर्यायवाची, विपरीतार्थक शब्द, रस, छंद,         
               अलंकार,  मुहावरे, एवं लोकोक्तियाँ आदि 

पेपर - 2 

सामान्य अभिरुचि परिक्षण -   
               तार्किक छमता, कोडिंग डिकोडिंग, पजल, डायरेक्शन, न्यायिक, निगमन, घड़ी ,कैलेंडर,रक्त सम्बंधता,                दिशा परिक्षण .
   
नम्बर सिस्टम, लघुत्तम समापवर्तक और महत्तम समापवर्तक, चाल, समय, दूरी , लाभ-हानि, साधारण ब्याज, चक्रव्रदी ब्याज , समय और काम सिम्प्लीफ़िकतिओन विविध प्रश्न .

विषय योग्यता -        अभ्यर्थी  से सम्बंधित विषय से सवाल पूंछे जाते है ,

धन्यवाद !!








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ