Recents in Beach

बोर्ड परीक्षा पर सुनवाई फिर टली 2021

 CBSE और ICSE की 12वीं की परीक्षा का निर्णय अब ३ जून को होगा |


CBSE और ICSE की बोर्ड  परीक्षा २०२१ को लेकर विद्यार्थी काफी परेशान है जो की आज उनकी परेशानी का हल होना था अर्थात सुप्रीमकोर्ट में यह फैशला होना था की CBSE और ICSE की १२वीं की परीक्षा होगी या नही अगर होगी भी तो कब होगी एवं किस आधार पर होंगी |

CBSE और ICSE की १२वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग पर आज कोर्ट ने मामले की सुनवाई ३ जून तक टाल दी है | केंद्र की और से अटोर्नी जनरल वेणुगोपाल ने कहा है की सरकार २ दिन में अपना अंतिम फैसला ले लेगी इसलिए सुनवाई गुरुवार तक टाल दी जाये और निर्णय लेने के बाद आखिरी फैसले से अवगत करायेंगे |अटोर्नी जनरल वेणुगोपाल की बात सुनकर जज ने कहा, आप निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं ,आओ वक्त लीजिये ,लेकिन अगर पिछले वर्ष से कुछ अलग निर्णय लें तो उसकी कोई उचित वजह होनी चाहिए |
अटोर्नी जनरल वेणुगोपाल ने कहा पिछले वर्ष lockdown से पहले कुछ पेपर हो चुके थे , तब परिस्तिथि अलग थीं फिर जज ने कहा - हम अभी विस्तार में नही जाना चाहते आप पहले इस वर्ष के लिए निर्णय लीजिये |

आज से पहले दिनांक 28 मई को हुई सुनवाई में  सुप्रीमकोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा था कि वह याचिका की कॉपी CBSE और ICSE बोर्ड के वकीलों को सौंपे जिससे वह सोंच समझ कर विचार करके जवाब दे सकें | यचिक में स्पष्ट रूप से लिखा हुआ है की वर्तमान स्तिथि परीक्षा कराने के लिए बिलकुल भी ठीक नही है और अगर परीक्षा को  टाला गया तो परिणाम देर से आयेंगे इसका छात्रों के आगे की पढाई पर पड़ेगा इसलिए परीक्षा रद्द क्र देनी चाहिए एवं छात्रों को अंक देने का कोई तरीका निकालना चाहिए जिससे जल्द से जल्द रिजल्ट घोषित हो सकें | 









एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ