1. यॉर्कशायर टेरियर (Yorkshire Terrier )
यॉर्कशायर टेरियर लम्बे बालों वाला एवं छोटी नस्ल का कुत्ता है यह 19वीं शताब्दी में इंग्लैंड में विकसित हुआ था | अगर बात करते हैं इसके life span की तो यह 14 से 16 वर्ष तक जीवित रह सकता है | जहाँ तक इसके वजन की बात करते है तो वजन 4 kg से 6 kg एवं ऊंचाई 8 से 9 इंच अधिकतम हो सकती है | यदि आप एक यॉर्कशायर टेरियर अपने घर लाने की सोच रहे है तो ये जानना बेहद जरुरी है की ये नमी एवं चिपचिपे वाले क्लाइमेट में नही रह सकते हैं एवं यदि आप गर्म क्षेत्र में रहते हैं तो तो अपके घर में एयर कंडीशनर होना जरुरी है |यदि बात करे ग्रूमिंग की तो बड़े लम्बे बाल होने की वजह से हर 2 दिन में ग्रूमिंग बेहद जरुरी होती है यॉर्कशायर टेरियर के लिए |
2. पोमेरानियन (Pomeranian)
3. लेकलैंड टेरियर (Lakeland Terrier)
लेकलैंड टेरियर भी एक छोटी नस्ल का टॉय साइज़ की एक डॉग ब्रीड है जिसका विकास इंग्लैंड के लेक नाम के जिले में हुआ था यही एक मुख्य कारण है डॉग की इस ब्रीड का नाम लेकलैंड रखा गया,अगर बात की जाये इसके लाइफ स्पेन की तो यह अधिकतम 12 वर्ष से 16 वर्ष तक जीवित रह सकते है एवं वजन अधिकतम 7 kg से 8 kg तक होता है |
4. बोलोग्नीज (Bolognese)
अब बात करते है बोलोग्नीज की जो छोटी नस्ल का कुत्ता है और देखने में टेडी बियर की तरह बहुत क्यूट लगता है
यह छोटे से भालू की तरह दिखने वाला छोटी नस्ल का डॉग ब्रीड 12 वर्ष से 14 वर्ष तक अधिकतम जीवित रह सकता है | अगर बात करें इसके ऊंचाई की female breed 25 cm से 28 cm. और male breed 27 cm से
30 cm तक होती है | अगर आपके घर में छोटे बच्चे है तो इनको घर पर रखना बिलकुल भी ठीक नहीं है क्युकी खींचने या रगड़ लगने से ये जल्दी चोटिल होते है |
5. गोल्डेन रिट्रीवर (Golden Retriever)
गोल्डेन रिट्रीवर भी छोटी नस्ल की डॉग ब्रीड है ये काफी पोपुलर डॉग ब्रीड है | अगर बात करते है इसके लाइफ स्पेन की तो इस डॉग ब्रीड के कुत्ते 10 वर्ष से 14 वर्ष तक अधिकतम जीवित रह सकते हैं | गोल्डेन रिट्रीवर का वजन अधिकतम 29 kg. से 30 kg. होता है|
6. शार पेई ( Shar Pei )
7. Pug ( पग )
ये Playful, charming, clever, sociable होते हैं |
8. बीगल ( Beagle )
बीगल भी एक छोटी नस्ल का कुत्ता है और ये भी 10 सबसे cute dogs की लिस्ट में शामिल है | अगर बात करें इसके वजन की तो ये अधिकतम 10 kg से 11 kg के होते है | बीगल डॉग ब्रीड की लाइफ स्पेन 12 वर्ष से 15 वर्ष तक है | अगर बात करें इनकी ऊंचाई की तो ये अधिकतम 36 cm से 41 cm होती है |
9. पप्पिलों ( Papillon)
पपिल्लों भी एक ऐसी डॉग ब्रीड है जो छोटी नस्ल की है और 10 सबसे क्यूट डॉग ब्रीड में शामिल है | अगर बात करें इनके लाइफ स्पेन की तो ये 12 वर्ष से 15 वर्ष तक अधिकतम जीवित रह सकते है | अगर बात करें इनकी ऊंचाई की तो ये 8 इंच से 11 इंच तक होती है |एवं वजन 3.2 kg से 4.2 kg तक होता है |
10. पुग्ग्ल्स ( Puggles )
पुग्ग्ल्स डॉग ब्रीड पग और बीगल की क्रॉस ब्रीड है ये काफी इंटेलीजेंट और प्लेफुल होते है इनका वजन अधिकतम 14 kg होता है | अगर बात करे इनकी हाइट की तो ये 13इंच से 15 इंच तक अधिकतम होते है |
यदि आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो या अप जो जानना चाहते थे तो आपको इन्फोर्मेशन मिली हो तो कमेंट करके मुझे जरुर बताएं |
धन्यबाद ||
\
1 टिप्पणियाँ
मुझे आपकी पोस्ट बहुत अच्छा लगा
जवाब देंहटाएंआशा करता हूँ आप से आगे भी और अधिक जानकारी मिलती रहेगी